"ADM श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि ISA द्वारा आमजन को जल-संबंधी समस्याओं एवं उनसे जुड़ी जागरूकता के संबंध में संवेदनशील और जागरूक बनाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जल संकट की स्थिति तथा जागरूकता की कमी—दोनों को ही समय रहते प्रभावी ढंग से दूर किया जा सके। तत्पश्चात, यह भी कहा कि समय-समय पर ISA एवं ग्राम प्रधान के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएँ, ताकि कार्यों की प्रगति, विद्यमान समस्याओं तथा आवश्यक कार्ययोजनाओं की समयबद्ध समीक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि फंड संकट के कारण कंपनी में जनशक्ति (manpower) की गंभीर कमी उत्पन्न हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप जनपद की प्रगति अत्यंत धीमी हो गई है।"
2
Virendra Kumar Upadhyay
Lalitpur
19-Nov-2025
8136187
Badanpur GOV
Rampur
07-Jun-2023
DARA ENGINEERING
हाँ
2.62
2.62
100.00%
580
493
17.67
22.08
17
17
"ADM श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि ISA द्वारा आमजन को जल-संबंधी समस्याओं एवं उनसे जुड़ी जागरूकता के संबंध में संवेदनशील और जागरूक बनाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जल संकट की स्थिति तथा जागरूकता की कमी—दोनों को ही समय रहते प्रभावी ढंग से दूर किया जा सके। तत्पश्चात, यह भी कहा कि समय-समय पर ISA एवं ग्राम प्रधान के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएँ, ताकि कार्यों की प्रगति, विद्यमान समस्याओं तथा आवश्यक कार्ययोजनाओं की समयबद्ध समीक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि फंड संकट के कारण कंपनी में जनशक्ति (manpower) की गंभीर कमी उत्पन्न हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप जनपद की प्रगति अत्यंत धीमी हो गई है।"
3
Virendra Kumar Upadhyay
Lalitpur
20-Nov-2025
8063544
Kachnauda Kala GOV
Basatrawan
20-Feb-2024
M/s Sudhakara Infratech Pvt. Ltd
हाँ
1.83
1.83
100.00%
445
427
12.01
12.01
38
38
ग्राम प्रधान श्रीमती मीना देवी के साथ बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि 2–4 घरों में नए जल कनेक्शन की आवश्यकता है तथा कुछ स्थानों पर लीकेज के कारण जलदाब (water pressure) कम पाया जा रहा है एवं बाकी का कार्य संतोषजनक है |