1. ग्राम नगला खमानी के अन्तर्गत कई ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि 04 माह बाद पानी आया है एवं ग्राम में कई लीकेज है जिसके कारण जलापूर्ति बाधित है।
2. अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुँच रहा है।
3. मजरा नगला हनुमन्ता में पानी नहीं पहुँच रहा है।
एजेंसी के प्राेजेक्ट मैनेजर को 01 सप्ताह में वितरण प्रणाली से संबंधित समस्त समस्याओं का निस्तारण करते हुये ग्राम नगला खमानी एवं मजरा नगला हनुमन्ता में नियमित पेयजल आपूर्ति सुचारु करने एवं फोटोग्राफ सहित आख्या अधिशासी अभियन्ता को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
2
V K Singh
Farrukhabad
26-Jun-2025
20018373
Jiyouna W/S Scheme
Jiyouna
02-Jun-2024
GVPR
नहीं
4.50
4.50
75.00%
644
765
9.20
9.39
0
0
भ्रमण के दौरान पाया गया कि उच्च जलाशय का कार्य एवं Automation अधिष्ठापन का कार्य अवशेष है, यद्यपि ग्राम हर घर जल प्रमाणित है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यदायी एजेंसी मै0 जी0वी0पी0आर0 को उक्त अवशेष कार्यो को पर्याप्त श्रमशक्ति लगाते हुये तत्काल कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
3
V K Singh
Farrukhabad
25-Jun-2025
8359353
PUTHARI W/S SCHEME
Puthri
04-Feb-2024
GVPR
नहीं
5.00
5.00
100.00%
836
663
9.69
9.31
0
0
भ्रमण के दौरान पाया गया कि अंतिम छोर पर पर्याप्त प्रेशर के साथ जलापूर्ति नही हो रही है, इसके अतिरिक्त कुछ घरों में जलापूर्ति बाधित है। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को कडे़ निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह में समस्त घरों में पर्याप्त प्रेशर के साथ नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करायें, अन्यथा कार्यदायी संस्था जी0वी0पी0आर0 इंजी लि0 के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त कार्यदायी संस्था जी0वी0पी0आर0 इंजी लि0 के स्टेट हेड से वार्ता करके निर्देशित किया गया कि वे स्वंय इसका अनुश्रवण करें।
4
V K Singh
Farrukhabad
25-Jun-2025
20097788
Ugar Pur SVS
Ugar Pur
06-Nov-2024
GVPR
नहीं
2.50
2.50
50.00%
389
247
3.58
3.50
0
0
भ्रमण के दौरान संज्ञान में आया कि ग्राम उगरपुर हर घर जल प्रमाणित है, जबकि जलापूर्ति मात्र सुबह के समय की जा रही है। उच्च जलाशय का कार्य एव । Automation अधिष्ठापन का कार्य अवशेष पाया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यदायी एजेंसी मै0 जी0वी0पी0आर0 इंजी लि0 को उच्च जलाशय के अवशेष कार्यो को पर्याप्त श्रमशक्ति लगाते हुये कार्य पूर्ण करने तथा । Automation का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त निर्धारित रोस्टर के अनुसार दोनों समय नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
5
V K Singh
Farrukhabad
10-Sep-2025
20075245
RASHIDPUR & SHAMADPUR MVS
Rasid Pur
02-Jun-2024
Vindhya-GAJA (JV)
हाँ
5.30
5.30
100.00%
494
780
11.10
11.10
7
7
परियोजना में OHT से जलापूर्ति की जा रही थी। ग्राम -समदपुर को छोङकर शेष में पानी की सप्लाई ठीक थी। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को ग्राम-समदपुर में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया Automation Integration एवं O&M का कार्य उपर्युक्तानुसार समयबद्ध रुप से करने हेतु कार्यदायी संस्था के प्राेजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया