Follow us on for latest updates.    |    To Lodge Complaint Call On 18001212164   or   visit   www.jalsamadhan.in

SWSM Nodal Officer Inspection Report

Total Record : 6

S. No. Nodal Officer Name District Inspection Date Scheme ID Scheme Name Village Name HGJ Certificaton Date(E-jalsakti) Agency Name/Phase Regular water supply Status Road Restoration (KM) OHT Progress Completed (%) FHTC Distribution (KM) Complaints Observation by Nodal Officer Instruction by ED (SWSM) Compliance Report Review by Nodal Officer
Target Completed Target Completed Target Completed Received Closed Complains Report Photograph
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19
Total 20.80 20.80 -- 2955 2529 47.54 47.24 56 55 -- -- -- -- --
1 V K Singh Etawah 04-Jul-2025 20026417 Sirhaul PWS Sirhaul 17-Dec-2024 Indian Hume Pipe हाँ 3.72 3.72 100.00% 565 476 8.31 8.01 2 1 भ्रमण के दौरान पेयजल योजना की स्थिति संतोमाजनक पायी गयी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यदायी एजेंसी IHP को जुलाई माह के अंत तक Automation का कार्य पूर्ण करने एवं जल कल परिसर का साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
2 V K Singh Etawah 03-Jul-2025 20015039 Sarekhipura Sarekhipura 17-Nov-2024 Indian Hume Pipe हाँ 3.52 3.52 100.00% 387 417 8.62 8.40 2 2 भ्रमण के दौरान पेयजल योजना की स्थिति संतोषजनक पायी गयी। पेयजल योजना में तीन राजस्व ग्राम सम्मिलित हैं २ राजस्व ग्रामो में पेयजल आपूर्ति संतोषजनक पायी गयी भ्रमण के दौरान ग्राम सुरेखीपुरा के अधिकांश घरों में कम दबाव से पानी पहुचने पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यदायी संस्था IHP को स्लूस वाल्व का अधिष्ठापन करने एवं एक अतिरिक्त वाल्व आॅपरेटर रखकर पर्याप्त दबाव से जलापूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।
3 V K Singh Etawah 03-Jul-2025 20044758 Hadauli PWS Hadauli 15-Nov-2024 OMIL-JWIL (JV) हाँ 2.10 2.10 95.00% 520 488 6.22 6.28 1 1 भ्रमण के दौरान Automation अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण पाया गया। उक्त पेयजल योजना में शिरोपरि जलाशय, कैंपस डेवलपमेंट एवं मिट्टी भराव का कार्य अवशेष पाया गया। जिस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यदायी एजेंसी OMIL-JWIL (JV) को उक्त अवशेष कार्यो को पर्याप्त श्रमशक्ति लगाते हुये कार्य तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
4 V K Singh Etawah 07-Nov-2025 20060104 Mohabbatpur Ludhpura PWS Mohabbatpur Ludhpura 11-Sep-2024 OMIL-JWIL (JV) नहीं 4.50 4.50 95.00% 439 323 6.10 5.82 37 37 परियाेजना के परिसर में Earth Filling का कार्य तथा OHT में पाइप कनेक्शन, Plinth Protection एवं Rising main का कार्य तत्काल पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। मजरा नगला बाबा में तत्काल नियमित जलापूर्ति सुनिशि्चत करने एवं परियोजना को तत्काल O&M में ले जाने हेतु निर्देश दिये गये। अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य असंतोषजनक होने के कारण सम्बन्धित फर्म पर एक प्रतिशत (1%) एल०डी० लगाया जाये।
5 V K Singh Etawah 06-Nov-2025 20015035 Mangupur Mangupur 26-Nov-2024 Indian Hume Pipe हाँ 4.28 4.28 100.00% 628 395 12.45 12.25 10 10 परियोजना के परिसर में Earth Filling एवं ग्राम- नगला चलनिया में Inter Locking ठीक कराने हेतु निदेशित किया गया। परियोजना O&M में जा चुकी है। अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि परियोजना O&M में होने के बाद भी जलापूर्ति बाधित है तथा कार्य असंतोषजनक होने के कारण सम्बन्धित फर्म का भुगतान 50% ही किया जाये एवं समस्त लंबित कार्य 10 दिनों के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चत करें।
6 V K Singh Etawah 06-Nov-2025 20026098 Muraitha PWS Muraitha 15-Nov-2024 Indian Hume Pipe नहीं 2.68 2.68 100.00% 416 430 5.84 6.48 4 4 इस परियोजना में जलापूर्ति मात्र एक बार हो रही थी क्याेंकि सोलर पैनेल पर पीपल के पेङ की छाया पङ रही थी। मजरा नगला हार में जलापूर्ति 15-15 दिनों तक बाधित पायी गयी। ऐसी स्थिति में सोलर पैनल को उचित स्थान पर शिफ्ट करके नियमित जलापूर्ति का सुझाव एजेन्सी द्वारा दिया गया। इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये। परियोजना O&M में जा चुकी है। मुरैथा में खंडजा ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि परियोजना O&M में होने के बाद भी जलापूर्ति बाधित है. अतः उक्त का भुगतान 50% ही किया जाये तथा सोलर पैनल को उक्त स्थल से सिफ्ट करते हुए समस्त लंबित कार्य 10 दिनों के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चत करें।