भ्रमण के दौरान पेयजल योजना की स्थिति संतोमाजनक पायी गयी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यदायी एजेंसी IHP को जुलाई माह के अंत तक Automation का कार्य पूर्ण करने एवं जल कल परिसर का साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
2
V K Singh
Etawah
03-Jul-2025
20015039
Sarekhipura
Sarekhipura
17-Nov-2024
Indian Hume Pipe
हाँ
3.52
3.52
100.00%
387
417
8.62
8.40
2
2
भ्रमण के दौरान पेयजल योजना की स्थिति संतोषजनक पायी गयी। पेयजल योजना में तीन राजस्व ग्राम सम्मिलित हैं २ राजस्व ग्रामो में पेयजल आपूर्ति संतोषजनक पायी गयी भ्रमण के दौरान ग्राम सुरेखीपुरा के अधिकांश घरों में कम दबाव से पानी पहुचने पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यदायी संस्था IHP को स्लूस वाल्व का अधिष्ठापन करने एवं एक अतिरिक्त वाल्व आॅपरेटर रखकर पर्याप्त दबाव से जलापूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।
3
V K Singh
Etawah
03-Jul-2025
20044758
Hadauli PWS
Hadauli
15-Nov-2024
OMIL-JWIL (JV)
हाँ
2.10
2.10
95.00%
520
488
6.22
6.28
1
1
भ्रमण के दौरान Automation अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण पाया गया। उक्त पेयजल योजना में शिरोपरि जलाशय, कैंपस डेवलपमेंट एवं मिट्टी भराव का कार्य अवशेष पाया गया। जिस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यदायी एजेंसी OMIL-JWIL (JV) को उक्त अवशेष कार्यो को पर्याप्त श्रमशक्ति लगाते हुये कार्य तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
4
V K Singh
Etawah
07-Nov-2025
20060104
Mohabbatpur Ludhpura PWS
Mohabbatpur Ludhpura
11-Sep-2024
OMIL-JWIL (JV)
नहीं
4.50
4.50
95.00%
439
323
6.10
5.82
37
37
परियाेजना के परिसर में Earth Filling का कार्य तथा OHT में पाइप कनेक्शन, Plinth Protection एवं Rising main का कार्य तत्काल पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। मजरा नगला बाबा में तत्काल नियमित जलापूर्ति सुनिशि्चत करने एवं परियोजना को तत्काल O&M में ले जाने हेतु निर्देश दिये गये।
अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य असंतोषजनक होने के कारण सम्बन्धित फर्म पर एक प्रतिशत (1%) एल०डी० लगाया जाये।
5
V K Singh
Etawah
06-Nov-2025
20015035
Mangupur
Mangupur
26-Nov-2024
Indian Hume Pipe
हाँ
4.28
4.28
100.00%
628
395
12.45
12.25
10
10
परियोजना के परिसर में Earth Filling एवं ग्राम- नगला चलनिया में Inter Locking ठीक कराने हेतु निदेशित किया गया। परियोजना O&M में जा चुकी है।
अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि परियोजना O&M में होने के बाद भी जलापूर्ति बाधित है तथा कार्य असंतोषजनक होने के कारण सम्बन्धित फर्म का भुगतान 50% ही किया जाये एवं समस्त लंबित कार्य 10 दिनों के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चत करें।
6
V K Singh
Etawah
06-Nov-2025
20026098
Muraitha PWS
Muraitha
15-Nov-2024
Indian Hume Pipe
नहीं
2.68
2.68
100.00%
416
430
5.84
6.48
4
4
इस परियोजना में जलापूर्ति मात्र एक बार हो रही थी क्याेंकि सोलर पैनेल पर पीपल के पेङ की छाया पङ रही थी। मजरा नगला हार में जलापूर्ति 15-15 दिनों तक बाधित पायी गयी। ऐसी स्थिति में सोलर पैनल को उचित स्थान पर शिफ्ट करके नियमित जलापूर्ति का सुझाव एजेन्सी द्वारा दिया गया। इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये। परियोजना O&M में जा चुकी है। मुरैथा में खंडजा ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया।
अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि परियोजना O&M में होने के बाद भी जलापूर्ति बाधित है. अतः उक्त का भुगतान 50% ही किया जाये तथा सोलर पैनल को उक्त स्थल से सिफ्ट करते हुए समस्त लंबित कार्य 10 दिनों के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चत करें।