विकास खण्ड डेरापुर की पेयजल योजना भढ़ावल के अन्तर्गत सर्वप्रथम ग्राम भढ़ावल का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्रामवासियों से वार्ता करके यह ज्ञात हुआ कि पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। उसके उपरान्त ग्राम डून्डीवरी का निरीक्षण किया गया जिसमें गाॅंव के अन्तिम छोर पर स्थित कुछ घरों में प्रेशर कम होने के कारण पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से पायी गयी। जिसके तत्काल समाधान हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।
2
V K Singh
Kanpur Dehat
23-Jul-2025
20065237
RATNIYAPUR
Rataniyapur
04-May-2025
GVPR
नहीं
4.95
4.95
100.00%
531
475
9.44
9.80
3
3
विकास खण्ड डेरापुर की पेयजल योजना रतनियापुर के अन्तर्गत सर्वप्रथम ग्राम रतनियापुर का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्रामवासियों से वार्ता करके यह ज्ञात हुआ कि पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। उसके उपरान्त ग्राम गौरियापुर का निरीक्षण किया गया जिसमें गांव के अन्तिम छोर पर स्थित कुछ घरों में प्रेशर कम होने के कारण पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से पायी गयी। तत्काल समाधान हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।
3
V K Singh
Kanpur Dehat
24-Jul-2025
20099647
Girdaun
Girdaun
11-Jul-2024
VSA
नहीं
5.64
5.10
90.00%
657
610
10.68
11.00
10
10
विकास खण्ड मलासा की पेयजल योजना गिरदौं के अन्तर्गत सर्वप्रथम ग्राम गिरदौं का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्रामवासियों से वार्ता करके यह ज्ञात हुआ कि पाइप लाइन में लीकेज व कुछ कनेक्शनों में टोटीं न होने के कारण पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नही हो पा रही है। उसके उपरान्त ग्राम अकबरनगर का निरीक्षण किया गया जिसमें 30 प्रतिशत घरों में पानी की आपूर्ति पायी गयी। अन्त में नारायनपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें ओ0एच0टी0 न बन पाने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। फलस्वरूप सम्बन्धित कार्यदायी संस्था/जल निगम/डी0पी0एम0यू0/ टी0पी0आई0 को निर्देशित किया गया कि 10 दिन के अन्दर निरीक्षण के दौरान पायी गयी समस्त कमियों को ठीक कराकर रोस्टर के अनुसार तीनों ग्रामों में वाॅल्व लगाकर पेयजल आपूर्ति नलकूप के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त OHT का निमार्ण दो माह में पूर्ण कराकर योजना को 03 माह में O&M में ले जायें।