निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गेंदा कबूला के ग्राम कठर्री में जल आपूर्ति संचालित पाई गई, तथा ग्रामवासियों ने बताया कि सभी स्थानों पर जलापूर्ति सामान्य है।
ग्राम प्रधान श्री कुलदीप ने अवगत कराया कि 4–5 घरों में नए कनेक्शन की मांग प्राप्त हुई है तथा ग्राम गेंदा काबोला में पिछले 10–11 माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिस कारण ग्राम को हर घर जल के रूप में प्रमाणित नहीं किया गया है। कार्यदायी संस्था ने बताया कि डिफ़ेन्स कॉरिडोर के कार्य के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण जल आपूर्ति बाधित है एवं संस्था के अनुसार लगभग 220 मीटर पाइपलाइन का गैप उत्पन्न हो गया है, जिसे सुधारने हेतु डिफ़ेन्स पक्ष द्वारा न्यूनतम 1.5–2 माह का समय माँगा गया है।
5
Virendra Kumar Upadhyay
Jhansi
10-Dec-2025
8010048
Burhpura GOV
Khajraha Khurd
20-Jan-2024
NCC Ltd.
हाँ
6.50
6.50
100.00%
539
366
7.01
7.01
11
11
प्रधान श्री हकीम सिंह से वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि ग्राम में 4–5 घरों में नए कनेक्शन तथा 1–2 स्थानों पर लीकेज को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर जलापूर्ति सामान्य है, जिनको शीघ्र ही ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत कजराहा में कहीं भी वॉल पेंटिंग नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान ESR (OHT) पर न तो किसी अधकारी के नाम एवं नंबर अंकित थे और न ही परिसर में ग्रिवांस नंबर प्रदर्शित था जिसको लिखवाने ने निदेश दिए गए |
6
Virendra Kumar Upadhyay
Jhansi
10-Dec-2025
8010048
Burhpura GOV
Basai
13-Jan-2024
NCC Ltd.
हाँ
3.77
3.77
100.00%
493
467
11.80
11.80
40
40
निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने अवगत कराए कि पिछले 2 दिनों से जल आपूर्ति प्रारम्भ हुई है, जबकि लगभग 2 माह से पानी उपलब्ध नहीं था। प्रधान श्री मितलेश कुमार ने अवगत कराया कि संपूर्ण पंचायत के लगभग 50–60 घरों में नल कनेक्शन अभी भी लंबित हैं जबकि योजना लगभग 2 वर्ष पूर्व ‘हर घर जल’ के रूप में प्रमाणित की जा चुकी है।
कार्यदायी संस्था के अनुसार एक major blockage के कारण जल आपूर्ति बाधित रही थी, जिसे पूर्णतः ठीक करने में लगभग 1 माह का समय माँगा गया है, तथा संस्था को समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ।