Follow us on for latest updates.    |    To Lodge Complaint Call On 18001212164   or   visit   www.jalsamadhan.in

SWSM Nodal Officer Inspection Report

Total Record : 3

S. No. Nodal Officer Name District Inspection Date Scheme ID Scheme Name Village Name HGJ Certificaton Date(E-jalsakti) Agency Name/Phase Regular water supply Status Road Restoration (KM) OHT Progress Completed (%) FHTC Distribution (KM) Complaints Observation by Nodal Officer Instruction by ED (SWSM) Compliance Report Review by Nodal Officer
Target Completed Target Completed Target Completed Received Closed Complains Report Photograph
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19
Total 29.36 29.36 -- 1332 852 47.75 42.31 41 33 -- -- -- -- --
1 B.K.LITORIA Ghazipur 07-Nov-2025 20016953 BASIPUR URF PIYARI_NINDOPUR W/S SCHEME Basipur Urf Piari 20-Oct-2024 Larsen & Toubro Ltd हाँ 16.95 16.95 100.00% 840 443 20.23 16.95 4 4 योजना के कैम्पस का विकास किया गया है, योजना सोलर आधारित है। डीजी सेट (जनरेटर) की व्यवस्था नहीं है। ओवर हेड टैंक के माध्यम से क्लोरीनयुक्त जल आपूर्ति 7 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष मात्र 2 ग्रामों वासीपुर उर्फ प्यासी व चकवुडासेन में ही पेयजल आपूर्ति की जा रही है। 4 राजस्व ग्राम निन्दूपुर, रद्दीपुर, भरोपुर एवं गोपालपुर में रेलवे क्रासिंग की दूसरी तरफ होने तथा पाइप लाइन का संयोजन न होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। चकलतीफ ग्राम जिसमें लगभग 16 हाउसहोल्ड हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी तरफ होने के कारण अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि इस ग्राम के लिए नजदीक ग्राम पंचायत की योजना से जोड़ने का प्रस्ताव है। अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा जनपद गाजीपुर के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया गया कि जल भराय को डिवाटरिंग/मिट्टी भराव कराकर एक सप्ताह के अन्दर चारों ग्रामों में तथा चकलतीफ के ग्राम में सभी घरों में 15 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक दशा में पेयजल आपूर्ति कराना सुनिशिचत् करें।
2 B.K.LITORIA Ghazipur 07-Nov-2025 20097113 CHADI W/S SCHEME Chaudi 01-Mar-2024 Larsen & Toubro Ltd हाँ 4.00 4.00 100.00% 216 209 20.23 16.95 14 14 कैम्पस का विकास किया गया है, पम्प हाउस के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है, जिसकीश शिफ्टिंग अति आवश्यक है। योजना से तीनों राजस्व ग्रामों में नियमित जल आपूर्ति हो रही है। प्रधान श्रीमती सुनीता भारती द्वारा अवगत कराया गया कि मोहम्मदाबाद ग्राम में लगभग 40 जल संयोजन की और मांग है, जिसे जल निगम द्वारा कराया जाना आवश्यक है। अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा नराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), जनपद गाजीपुर को निर्देशित किया गया कि हाइटेंशन लाइन निर्माण के पूर्व में ही शिफ्ट करा लिया जाना चाहिए था। उचित होगा कि हाईटेंशन लाइन यथाशीघ्र शिफ्ट करा लिया जाये।
3 B.K.LITORIA Ghazipur 07-Nov-2025 8361292 MAHUWARI GRAM PANCHAYAT WATER SUPPLY SCHEME Mahuwari 31-Dec-2023 Larsen & Toubro Ltd हाँ 8.41 8.41 100.00% 276 200 7.29 8.41 23 15 कैम्पस का विकास कार्य नहीं किया गया है, 2-3 फुट मिट्टी का भराव किया जाना है, जिसे मनरेगा से कराया जाना प्रस्तावित है। योजना से क्लोरीनयुक्त नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है, वितरण प्रणाली में 3 जगह पाइप लीक हैं, जिससे कुछ घरों में वांछित प्रेशर से जल आपूर्ति नहीं पहुंच रहीं हैा प्रधान द्वारा अवगत कराया गया है कि 25-30 घरों में जल संयोजन की और आवश्यकता है। अधिशासी निदेशक महोदय द्वारा नराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), जनपद गाजीपुर को निर्देशित किया गया कि पेयजल योजना में कैम्पस का विकास, वितरण प्रणाली में लीकेज, जिससे वांक्षित प्रेशर से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, का लंबित कार्य 30 नवम्बर 2025 तक पूर्ण करना सुनिधत करें।