योजना में बिना क्लोरीन के पम्प द्वारा सीधे जल आपूर्ति की जा रही है। जिंक एलम ओवर हेड टैंक 250 किलोलीटर/12 मीटर स्टेजिंग निर्माणाधीन है। इस योजना से जबरा ग्राम में जल आपूर्ति हो रही है। जलालपुर एवं नयापुरा में रोड बाइन्डिग के कारण पाइल लाइन क्षतिग्रस्त है, जिससे जलापूर्ति आंशिक रूप से हो रही है। नयापुरा में कुछ कनेक्शन्स बकाया है। योजना के अन्तर्गत किए गए कनेक्शन्स में सीसी ग्राउटिंग नहीं की गयी है तथा कनेक्शन्स का ब्योरा वाल राइटिंग पर नहीं हैा अतः योजना में क्लोरीनयुक्त जलापूर्ति नहीं हो रही है।
2
B.K.LITORIA
Varanasi
28-Aug-2025
8360696
Khewasipur
Kehvasipur
31-Oct-2023
Larsen & Toubro Ltd
हाँ
8.35
8.35
95.00%
355
401
11.47
11.11
26
19
क्लोरीनयुक्त नियमित जलापूर्ति हो रही है। आटोमेशन/इन्ट्रीगेशन कार्य किया गया तथा पोर्टल पर दर्शित है। ओवर हेड टैंक का कैम्पस का डवलपमेंट का कार्यर् अवशेष है। पम्पहाउस की ए्प्रेन में क्रेक हैा खेवालीपुर में कुछ कनेक्शन्स में सीसी ग्राउटिंग नहीं की गई हैा कनेक्शन का ब्यौरा दीवाल पर नहीं लिखा गया है। योजना के दूसरे ग्राम विट्टलपुर में पूर्व माध्मिक विद्यालय में कनेक्शन नहीं हैा गांव में कूछ कनेक्शन्स की माँग हैा
3
B.K.LITORIA
Varanasi
29-Aug-2025
8386532
Vyaspur
Vayaspur
04-Oct-2023
Larsen & Toubro Ltd
हाँ
9.91
9.91
95.00%
389
364
7.94
8.26
3
3
योजना मे क्लोरीनयुक्त जल आपूर्ति की जा रही है परन्तु बादल होने पर जलापूर्ति बाधित हो जाती है। जनरेटर से आपूर्ति नहीं की जाती हा व्यासपुर में राजभर टोला में पाइप लाइन एवं कनेक्टशन नहीं दिया गया। कनेक्शन्स में सीसी ग्राउटिंग एवं कनेक्शन्स विवरण नहीं दिया गया है। जलकल परिसर में डवलपमेंट बकाया है तथा ओवर हेड टैंक के नीचे सीसी एप्रेन का निर्माण नहीं किया गया है। योजना कैम्पस में चोरी हो जाने के कारण योजना में जलापूर्ति कुछ दिनों तक बाधित रही। स्टैण्ड पोस्ट मानक के अनुसार नहीं है।