Purpose of Visit: दिनांक - 23/04/2025 को जनपद उन्नाव के माननीय विधान परिषद सदस्य श्री राज बहादुर सिंह चन्देल जी के प्रतिनिधि श्री रमेश कुमार जी द्वारा जनपद कानपुर नगर की तहसील कानपुर सदर के अन्तर्गत कटरी शंकरपुर सरायं में उन्नाव सतही स्रोत आधारित पेजयल योजना क्लस्टर-ए के अन्तर्गत निर्माणाधीन 170 एम.एल.डी. क्षमता के डब्ल्यू.टी.पी. के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) उन्नाव के सिविल कार्यों अधिशासी अभियन्ता श्री अजीत कुमार सिंह व वि०/ यां० कार्यों के अधिशासी अभियन्ता श्री श्रीराम गुप्ता, सहायक अभियन्ता श्री सुभाष चन्द्र, श्री सत्येन्द्र कुमार, श्री शशी प्रकाश भारती व जूनियर इंजीनियर श्री मनोज कुमार मद्धेशिया एवं कु० मीनू मिश्रा, टी.पी.आई. के प्रतिनिधि श्री धनंजय कुमार तथा कार्यदायी फर्म मेसर्स मेघा इंजीनियर्स एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्
Instructions Given: योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृत डिजाइन ड्राइंग के अनुसार द्रुतगति से निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक सम्पादित कराने हेतु कार्यदायी फर्म को निर्देशनिर्देश दिये गये।