Purpose of Visit :  योजनान्तर्गत 11.520 किमी0 पाइप लाइन के सापेक्ष 13.109 पाइप लाइन बिछाने का कार्य, 643 गृह जल संयोजन के सापेक्ष 743 गृह जल संयोजन, पम्प हाउस का कार्य, सोलर अधिष्ठापन का कार्य, शिरोपरि जलाशय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में योजना से समुचित जलापूर्ति की जा रही है। शुक्लाई मजरे के ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि योजना से प्रतिदिन 03 बार पानी की आपूर्ति की जा रही है, किन्तु सप्लाई में प्रेशर कम आता है। ग्राम के प्रत्येक घरों में हाउस कनेक्शन प्रदान कर दिये गये हैं। पूर्व प्रधान के घर के सामने लगभग 30मी0 सी0सी0 रोड की पुर्नस्थापना का कार्य अवशेष पाया गया।
Instructions Given :  मा0 विधायक जी द्वारा निर्देश दिये गये कि पाइप लाइन बिछाये जाने हेतु तोड़ी गयी सी0सी0 रोड की स्थाई पुर्नस्थापना का कार्य पूर्ण करने एवं कम प्रेशर की समस्या को ठीक कराना सुनिश्चित करें।