MP MLA and other designatory officers visit Photo graph
Name : Hon. Shri Vaschaspati
Designation :  MLA
Agency :  Larsen & Toubro Ltd
Scheme Name :   Kuin multi village water supply scheme
Visit Address:   Dist: Prayagraj , Block : Kondhiyara , Panchayat : Kuin ,Village : Kuin
Purpose of Visit :  विकास खण्ड कौधियारा के कुई पेयजल योजना का दिनांक 14.05.2025 को निरीक्षण किया गया, जिसका कार्य सन्तोषजनक पाया गया। विधान सभा बारा के विकास खण्ड जसरा व शंकरगढ़ के समस्त ग्रामों में पेयजल सुविधा हेतु जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत सतही स्रोत (यमुना) ग्राम समूह पेयजल योजना फेज-4 में सम्मिलित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जनपद प्रयागराज मंे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 1. सतही स्रोत (यमुना) ग्राम समूह पेयजल योजना-जनपद के 02 विकास खण्ड जसरा एवं शकरगढ़ के 276 राजस्व ग्रामों में मेसर्स विष्णु प्रकाश आर0 पुंगलिया लि0, जोधपुर, राजस्थान द्वारा कराया जा रहा है। योजनान्तर्गत 276 राजस्व ग्रामों को 73 जोन में विभाजित किया गया। जिसके अन्तर्गत प्दजंामूमसस.32ःए ॅज्च्.76ण्5ःए तथा वितरण प्रणाली 2329.28 किमी0 के सापेक्ष 1666.50 किमी0 की प्रगति है तथा शिरोपरि जलाशय 71 नग का कार्य प्रारम्भ कराय
Instructions Given :  मा0 विधायक जी द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत बारा के विकास खण्ड कौधियारा के कुई पेयजल योजना का दिनांक 14.05.2025 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत सतही स्रोत (यमुना) ग्राम समूह पेयजल योजना विधान सभा बारा के सभी कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे पहाड़ी एवं चट्टानी क्षेत्रों के ग्राम वासियांे को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।