Purpose of Visit :  उक्त पेयजल योजना का कार्य सन्तोषजनक पाया गया एवं वर्तमान में समस्त ग्राम में जलापूर्ति की जा रही है। विधान सभा करछना में 66 नग पेयजल योजनाओ का कार्य प्रस्तावित है जिसके सापेक्ष 14 नग पेयजल योजनाओं को पूर्ण कर जलापूर्ति की जा रही है। अवशेष पेयजल योजनाओं का कार्य निर्माणाधीन है, जिसका कार्य प्रगति पर है। उल्लेखनीय है कि जनपद प्रयागराज मंे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत (फेज-2) कुल 664 नग पेयजल योजनाओ के 1338 राजस्व ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु योजनाओं के निर्माण कराये जाने के लिए मे0. एल0 एण्ड टी0 लि0. चेन्नई को आवंटित किया गया है। जिसके सापेक्ष 230 नग शिरोपरि जलाशय का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है तथा 152 नग (309 राजस्व ग्राम) में उच्च जलाशय द्वारा एवं 50 नग (100 राजस्व ग्रामों) में सीधे पम्पिंग द्वारा पेयजल योजना से नियमित जलापूर्ति की जा रही है। अवशेष पेयजल योजनाओं के कार्य प्रगति पर
Instructions Given :  मा0 विधायक जी द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत करछना के अमिलो पेयजल योजना का दिनांक 19.04.2025 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त पेयजल से जलापूर्ति सुचारू रूप से की जा रही थी। निर्देशित किया गया कि उक्त योजना के अन्तिम छोर तक जलापूर्ति की जाये तथा विधान सभा करछना में सभी पेयजल योजनाओं को पूर्ण कर ग्रीष्म ऋतु दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से किया जाये एवं उक्त योजना से अधिकतम जनमानस को लाभान्वित किया जाये।